लक्ष्मी कुबेर साधना

लक्ष्मी कुबेर साधना


दीपावली हमारे जीवन मे बहुत महत्व रखती है

इस दिन किसी भी साधना की शुरूवात करना फलदायी होता है

मे एक साधना बता रहा हू जिसके करने से आपको धन की समस्याओ से निजात मिल जायेगी

ये साधना धन प्राप्ति के लिये की जाती है

यह साधना तीन दिन की है

यदि साधना को लगातार 40 दिन करते है  तो सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है

इसके द्वारा मेने कई लोगो के जीवन मे धन की परेशानी खतम की है आज वो सम्पन्न जीवन जी रहे है

दिन - धनतेरस, दीवाली, पूर्णमासी, शुक्रवार

दिन जाप -03 दिन या 7, 11, 21, 40

समय - रात 10 बजे से या सुबह 7 बजे से

वस्त्र - सफेद

आसन - लाल

माला - कमलगट्टे या स्फेटिक

जाप - 11 माला कुबेर मंत्र ,21 माला लक्ष्मी मंत्र रोज

दिशा - पश्चिम मुख

पूजन - पंचोपचार

कवच प्रयोग - नही

पूजन - गुरू, गणेश , इस्ट, कुल देव , पितर ,स्थान देव, लक्ष्मी जी, कुबेर जी
(नित्य का पूजन साधना से पहले अलग से कर लें )

भोग - भोग मे खीर ,मिठाई केसर डालकर


साधना विधि

यह साधना धन त्रयोदशी से प्रारम्भ होती है  दीवाली की रात को सम्पन्न होती है 

इसे  7. , 11 , 21 या 40 दिन तक लगातार कर सकते है

जाप का समय अपने सुविधा अनुसार दिन या रात का रख सकते है

नहा धोकर सबसे पहले सफेद वस्त्र पहने

चॉदी के दो सिक्के यदि मिल सके तो सामने स्थापित कर ले

सामने लक्ष्मी कुबेर की मूर्ति या तस्वीर या यंत्र किसी चौकी पर या जमीन पर लाल वस्त्र पर स्थापित करे

फोटो हो तो सामने टांग ले

पश्चिम मुख होकर लाल आसन पर बैठे

सर्व प्रथम धन प्राप्ति के लिये संकल्प लें

जितने दिन करना हो उतने दिन का

जितना जाप करना हो उतने जाप का संकल्प लें

गुरू गणेश पूजन करे प्राथमिक पूजन विधि की मेरी पोस्ट पढे उसके अनुसार पूजन करे

कुबेर जी का आवाहन एक सिक्के पर करके पूजन करे

माता लक्ष्मी का  दूसरे सिक्के पर आवाहन करके पूजन करे

पूजन पंचोपचार करे सरल विधान ठीक रहता है

सस्कृत पढ लेते हो तो पॉच पाठ कनक धारा के करें

एक माला गुरूमंत्र की करे

फिर कुबेर मंत्र की ११ माला जाप करे

जप कुबेर जी को निवेदित करे

फिर 21 माला लक्ष्मी मंत्र की करे

जप के बाद ये जप भी माता को समर्पित कर दें

गलती अपराधो के लिये छमा मॉगे

विशेष कृपा प्राप्ति के लिये तीन दिन कमल गट्टो का  तिल के तेल  द्वारा  हवन करना है सामर्थ्य के अनुसार

कम से कम प्रतिदिन 108 कमल गट्टो द्वारा हवन करना है

माला की संख्या अपने सामर्थ्य के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है

दिन भी कम ज्यादा कर सकते है

लेकिन तीन दिन ये साधना करनी आवश्यक है

जितना अधिक आप जाप करेगे आपको लाभ भी उतना ही अधिक होगा

कुबेर मंत्र

ॐ श्री कुबेराय धनं मे  देहि देहि कुबेराय नमः


लक्ष्मी मंत्र

ॐ श्री लक्ष्मिभ्यो धनं मे देहि देहि लक्ष्मिभ्यो नमः


Comments

Popular posts from this blog

Yakshinis & Chetakas

Yogamaya Maha Mohini Sadhana Vidhi